LPG Price Hike: त्योहारों की शुरुआत से पहले ही महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों ने यानी 1 अक्टूबर 2024 से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, इस बार भी एलपीजी सिलेंडर में बढ़ोतरी सिर्फ 19kg वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में ही की गई है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई है।
LPG Price Hike: जानें अपने शहर का दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, नई दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 48.50 रुपये बढ़कर 1740 रुपये हो गई है, जो पहले 1691.50 रुपये में मिल रहा था। मुंबई में यह 48.50 रुपये बढ़कर 1692.50 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1644 रुपये में मिलता था। कोलकाता में इसकी कीमत 48 रुपये बढ़कर 1850.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1802.50 रुपये में मिल रहा था। इसके अलावा चेन्नई में यह सिलेंडर 1903 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1855 रुपये में मिलता था।
ये भी पढ़ेंः- बौद्ध तीर्थयात्रियों को परेशान कर रहा बांग्लादेश ! कमरों की प्री-बुकिंग रद्द करा रहे पर्यटक
LPG Price Hike: घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
गौरतलब है कि एक तरफ जहां 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बदलाव हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) में कोई बदलाव नहीं किया है। केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी।
इसके बाद Domestic LPG Cylinder के दाम में 100 रुपये की कमी आई थी। तब से इन सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और दिल्ली में घरेलू सिलेंडर का दाम 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर स्थिर है।