नई दिल्लीः देश भर में इन दिनों महंगाई आसमान छू रही है। बढ़ती महंगाई मे आम-आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। इस बीच सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर (commercial gas) की कीमत में 250 रुपये का इजाफा किया है। अब यह commercial gas सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 2253 रुपये में मिलेगा। हालांकि राहत की बात यह कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। अभी 10 दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे।
ये भी पढ़ें..बालों को घना और चमकदार बनाने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल
इस बढ़ोतरी के साथ कोलकाता में यह सिलेंडर 2,351 रुपये, मुंबई में 2,205 रुपये और चेन्नई में 2,406 रुपये में मिलेगा। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगना 22 मार्च से शुरू हुआ था। 22 मार्च को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये इजाफा किया गया था। इस समय राजधानी दिल्ली में यह 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में मिल रहा है। बिहार की राजधानी पटना में यह एक हजार के ऊपर जाकर 11,39.50 रुपये के भाव मिल रहा है।
10 दिन में 9 बार बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
गौरतलब है कि सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी की थी। पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपये और डीजल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में पिछले 22 मार्च से आज तक के 10 दिन में नौंवी बार बढ़ोतरी की गई है। 22 मार्च को हुई बढ़ोतरी के बाद से अभी तक 24 मार्च को छोड़कर हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)