Home बिहार बुढापे में ‘सठिया’ गए हैं लालू यादव…आंख सेकने वाले बयान पर लवली...

बुढापे में ‘सठिया’ गए हैं लालू यादव…आंख सेकने वाले बयान पर लवली आनंद का रिएक्शन

lovely-anand

Lovely Anand , पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Prasad Yadav ) के ‘आंख सेकने वाले’ बयान के बाद शुरू हुई बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सांसद लवली आनंद (Lovely Anand ) ने आरजेडी नेता लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव बुढापे में ‘सठिया’ गए । उन्होंने कहा कि उनका बयान महिलाओं का अपमान है।

लालू जी बुढापे में ‘सठिया’ गए- Lovely Anand

मीडिया से बात करते हुए लवली आनंद ने कहा, “लालू यादव बहुत गलत बातें कह रहे हैं। मुझे लगता है कि लालू जी बुढापे में ‘सठिया’ गए । उनका बयान महिलाओं का अपमान है। ऐसी बातें नहीं बोलना चाहिए। लालू यादव मुख्यमंत्री रह चुके हैं और महिलाओं और सीएम के बारे में इस तरह की बातें करना उचित नहीं है। उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए।”

Lovely Anand: इंडिया गठबंधन पर किया हमला

वहीं तिरहुत स्नातक चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी की हार पर लवली आनंद (Lovely Anand ) ने कहा कि यह देखना होगा कि ऐसा कैसे हुआ। कई चीजें हैं, हमें मिल-बैठकर समीक्षा करनी चाहिए। देखना होगा कि कहां गलती हुई। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की है।

यहां उन्होंने इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह उनका मामला है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि एनडीए एकजुट है और देश के साथ-साथ राज्य में भी काम हो रहा है। इंडिया गठबंधन को कुछ नहीं होने वाला है।

ये भी पढ़ेंः- Ladli Behna Yojana 2024 : लाड़ली बहना योजना की 10वीं किश्त जारी

15 दिसंबर से निकलेगी महिला संवाद यात्रा

बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर जा रहे हैं। इस बार एनडीए ने 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विवादित बयान देकर बिहार की सियासत को और गरमा दिया है। लालू प्रसाद यादव ने कहा, “अच्छा है कि वह अपनी आंखें सेंकने जा रहे हैं। हम 2025 में सरकार बनाएंगे।” लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि पहले अपनी आंखें सेंके ना।

इंडी गठबंधन में नेतृत्व के लिए ममता बनर्जी का किया समर्थन

गौरतलब है कि एक दिन पहले मंगलवार को आरजेडी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव ने भी इंडी गठबंधन में नेतृत्व के सवाल पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन किया था। पत्रकारों ने जब लालू यादव से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के एक बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व ममता बनर्जी को दिया जाना चाहिए। हम सहमत हैं।’ कांग्रेस की आपत्ति से जुड़े सवाल पर लालू ने कहा था, ‘कांग्रेस के आपत्ति जताने से कुछ नहीं होगा। ममता बनर्जी को नेतृत्व दिया जाना चाहिए।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version