फरीदाबाद: जिले के गांव नरहावली में एक युवक ने मंगलवार सुबह जहर खाकर जान दे दी। मृतक की पहचान रोहित भाटी (23) के रूप में हुई है। मृतक के भाई दिनेश का आरोप है कि वह अपनी प्रेमिका के परिवारवालों से परेशान था।
दिनेश के मुताबिक रोहित पवन हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ में काम करता था। इसी अस्पताल में राजीव कालोनी की एक युवती भी कार्य करती थी। दोनों में प्यार हो गया। युवती बाद में सर्वोदय अस्पताल में नौकरी करने लगी। इसके बाद युवती के परिवार वालों ने दोनों के मिलने पर एतराज जताना शुरू कर दिया। धमकी देने लगे।
दिनेश का कहना है कि रोहित और उसकी प्रेमिका शादी करना चाहते थे। युवती के पिता, मामा, मौसा और अन्य ने एक बार रोहित को रास्ते में रोककर पीटा। बाद सामाजिक तौर पर राजीनामा हुआ। बाद में यह लोग रोहित को फोन पर धमकाने लगे। इससे वह तनाव में रहने लगा। मंगलवार सुबह वह अपने कमरे में मृत मिला। पुलिस का कहना है कि रोहित के शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-विधान परिषद की एक और सीट हुई रिक्त, सीएम योगी ने…
सिविल अस्पताल पहुंचे गांव नरहावली के सरपंच विनोद भाटी ने भी लड़की के परिवार पर दबंगई का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लड़के को परेशान करते थे। पुलिस सभी को गिरफ्तार करे। मृतक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)