लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान होगा। छठे चरण की 14 सीटों में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज (सु), आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सु) और भदोही शामिल हैं। छठे चरण की 14 सीटों पर कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें 146 पुरुष और 16 महिला उम्मीदवार हैं। वहीं, गैंसड़ी विधानसभा की रिक्त सीट के लिए भी शनिवार को मतदान होगा। छठे चरण की 14 सीटों पर 2.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
इस चरण की 14 सीटों में से 12 सीटें सामान्य वर्ग की और 2 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। 2019 के चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो इस चरण में बीजेपी को 9, बीएसपी को 4 और एसपी को 1 सीट पर जीत मिली थी। हालांकि, उपचुनाव में एसपी को आजमगढ़ सीट गंवानी पड़ी थी।
छठे चरण में मुख्य रूप से सुल्तानपुर से बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और सपा के धर्मेंद्र यादव, श्रावस्ती से बीजेपी के साकेत मिश्रा, डुमरियागंज, इलाहाबाद से बीजेपी के जगदंबिका पाल शामिल हैं। जौनपुर से बीजेपी के नीरज त्रिपाठी और कांग्रेस के उज्जवल रमण सिंह मैदान में हैं और जौनपुर से बीजेपी के टिकट पर कृपाशंकर सिंह मैदान में हैं।
बीजेपी ने 08 सीटों पर दोबारा उम्मीदवार उतारे हैं। 6 सीटों भदोही, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, इलाहाबाद, फूलपुर और जौनपुर पर नए चेहरे उतारे गए हैं। 20 मई को राज्य में पांचवें चरण में 57.98 फीसदी मतदान हुआ। एनडीए, इंडिया ब्लॉक और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा अपने उम्मीदवार उतारने से त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। बीजेपी इस चरण में 09 सीटों पर क्लीन स्वीप कर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण से जुड़ी अहम जानकारी
इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है, उनमें 2019 में अंबेडकर नगर, लालगंज (उत्तर प्रदेश), जौनपुर, श्रावस्ती और आज़मगढ़ को छोड़कर बाकी सीटें बीजेपी ने जीती थीं। हालांकि, उपचुनाव में सपा को बीजेपी के हाथों आजमगढ़ सीट गंवानी पड़ी।
सुल्तानपुर
सुल्तानपुर सीट पर बीजेपी से मेनका संजय गांधी, एसपी से रामभुआल निषाद और बीएसपी से उदराज वर्मा उम्मीदवार हैं। बीजेपी इस सीट पर हैट्रिक लगाना चाहेगी।
प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में बीजेपी ने संगम लाल गुप्ता को दूसरी बार मैदान में उतारा है। वहीं, बसपा ने प्रथमेश मिश्र ‘सेनानी’ और सपा ने शिवपाल सिंह पटेल को मैदान में उतारा है।
फूलपुर
फूलपुर से बीजेपी ने मौजूदा सांसद केशरी देवी का टिकट काटकर प्रवीण पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला सपा के अमरनाथ सिंह मौर्य और बसपा के जगन्नाथ पाल से है।
इलाहाबाद
इलाहाबाद संसदीय सीट से बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतारा है। जीत की हैट्रिक लगाने की जिम्मेदारी नीरज के कंधों पर है। उनका मुकाबला कांग्रेस के उज्जवल रमण सिंह से है। वहीं बसपा ने रमेश कुमार पटेल को मैदान में उतारा है।
अंबेडकर
अंबेडकर नगर सीट पर बीजेपी ने नए चेहरे रितेश पांडे पर दांव लगाया है। वर्तमान सांसद रितेश ने पिछला चुनाव बसपा के टिकट पर जीता था। अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बसपा ने कमर हयात और सपा ने पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को टिकट दिया है।
श्रावस्ती
श्रावस्ती सीट पर बीजेपी ने नए चेहरे एमएलसी साकेत मिश्रा पर दांव लगाया है। बसपा ने मोइनुद्दीन अहमद खां उर्फ हाजी दद्दन खां और सपा ने मौजूदा सांसद राम शिरोमणि वर्मा को मैदान में उतारा है। राम शिरोमणि ने पिछला चुनाव बसपा के टिकट पर जीता था।
डुमरियागंज
बीजेपी ने डुमरियागंज से मौजूदा सांसद जगदंबिका पाल को मैदान में उतारा है। बसपा से मुहम्मद नदीम और सपा से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी मैदान में हैं। यहां मुकाबला बीजेपी और एसपी के बीच है। बीजेपी इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।
बस्ती
बीजेपी ने बस्ती से मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी को तीसरी बार मैदान में उतारा है। सपा से राम प्रसाद चौधरी और बसपा से लवकुश पटेल मैदान में हैं। पिछले दो चुनाव हरीश द्विवेदी ने जीते हैं।
संतकबीरनगर
संत कबीर नगर में बीजेपी ने मौजूदा सांसद प्रवीण कुमार निषाद को मैदान में उतारा है। बसपा से नदीम अशरफ और सपा से लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद मैदान में ताल ठोक रहे हैं। बीजेपी इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।
लालगंज (सु.)
लालगंज (सु) लोकसभा सीट से बीजेपी की नीलम सोनकर मैदान में हैं। उन्हें चुनौती देने के लिए बसपा से इंदु चौधरी और सपा से इंस्पेक्टर प्रसाद सरोज चुनावी रण में उतरे हैं।
आजमगढ़
बीजेपी ने आज़मगढ़ सीट से मौजूदा भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला बसपा की मशहूर सबीहा अंसारी और सपा के धर्मेंद्र यादव से है। इस सीट पर बीजेपी और एसपी के बीच सीधा मुकाबला है।
जौनपुर
जौनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी से कृपाशंकर सिंह, सपा से पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और बसपा से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में हैं। यहां मुकाबला त्रिकोणीय है।
मछलीशहर (सू.वि.)
मछलीशहर (सु) सीट से बीजेपी मौजूदा सांसद भोलानाथ (बी.पी. सरोज) को मैदान में उतार रही है। सपा से सुप्रीम कोर्ट की वकील प्रिया सरोज और बसपा से कृपा शंकर सरोज ताल ठोक रहे हैं। बीजेपी इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।
भदोही
भदोही सीट से बीजेपी ने नए चेहरे डॉ. विनोद कुमार बिंद को मैदान में उतारा है। बसपा से हरिशंकर और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से ललितेशपति त्रिपाठी मैदान में हैं। इंडिया ब्लॉक में सपा ने यह सीट तृणमूल कांग्रेस को दे दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)