Home फीचर्ड Lok Sabha elections: चुनावों को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, दिए ये...

Lok Sabha elections: चुनावों को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, दिए ये सख्त निर्देश

Lok Sabha elections, जबलपुर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को हुई राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का दौरा करने को कहा गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, नाथूराम गोंड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सैना, समर वर्मा एवं सूर्यकांत शर्मा भी उपस्थित थे।

बाउंड ओवर की कार्यवाही के निर्देश

बैठक के आरंभ में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर सक्सेना ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ बाउंड ओवर कार्रवाई की जानी चाहिए जो लोकसभा चुनाव के दौरान अशांति फैला सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। बैठक में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिये गये।

बैठक की शुरुआत में जिला निर्वाचन अधिकारी सक्सैना ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की भूमिका की सराहना की और कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी इन अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय बनाकर काम करना होगा और हर छोटी-बड़ी समस्या पर काम करना होगा। उन्होंने इन अधिकारियों को संवेदनशील मतदान केंद्रों और संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने का निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी रिपोर्ट में संवेदनशील मतदान केंद्रों और संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने के पीछे के कारणों की भी जानकारी दें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में संयुक्त भ्रमण के दौरान आम नागरिकों से संपर्क, चर्चा एवं फीडबैक लेने के निर्देश दिये। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों के मतदाताओं के साथ लगातार संवाद बनाए रखने और उन्हें स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का आश्वासन देने को कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। उन्होंने पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज मामलों के आधार पर आपराधिक तत्वों की पहचान करने तथा उनके विरुद्ध बाउंड्री ओवर करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

लगाई जाएंगी अस्थाई बैरिकेडिंग

पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाने तथा इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के संयुक्त भ्रमण के दौरान ऐसे मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये जिनके परिसर की बाउण्ड्रीवाल क्षतिग्रस्त हो गयी है।

उन्होंने ऐसे स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर अस्थायी व्यवस्था करने पर जोर दिया। बैठक में उन्होंने राजस्व और पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखने और मतदाताओं को डराने-धमकाने या प्रलोभन देने की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शांति भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों पर उचित कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाये। श्री सिंह ने मैदानी स्तर तक सूचना तंत्र को मजबूत करने की भी बात कही।

बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सामग्री के वितरण और रिटर्न प्वाइंट पर सुरक्षा व्यवस्था तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर भी चर्चा की गई। बैठक में सभी एसडीएम, सीएसपी, तहसीलदार और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारी कक्ष का निरीक्षण किया

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को कलक्ट्रेट के कमरा नंबर तीन में बन रहे रिटर्निंग अधिकारी कक्ष का निरीक्षण किया और प्रत्याशियों से नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर सक्सेना ने कक्ष क्रमांक 9 स्थित चुनाव नियंत्रण कक्ष, कक्ष क्रमांक 2 स्थित जिला कमांड एवं नियंत्रण केंद्र तथा कक्ष क्रमांक 15 स्थित जिला संपर्क केंद्र का भी निरीक्षण किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version