Lok Sabha Elections 2024, Sonbhadra : एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चलाए गए अभियान में युवा मंच ने म्योरपुर में महिला डिग्री कॉलेज खोलने का मुद्दा उठाया है। म्योरपुर क्षेत्र के ददिएरा, टांगा पथार, रनटोला, खैराही, गोविंदपुर आश्रम आदि गांवों में जनसंपर्क के दौरान युवा मंच की जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड व संयोजिका सविता गोंड ने कहा कि इस क्षेत्र की अधिकांश आबादी आदिवासी, दलित व वन आश्रित है। ऐसे कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष संवैधानिक प्रावधान है।
शिक्षण संस्थानों की कमी
म्योरपुर समेत जिले में कम से कम दो महिला कॉलेज खोलने की मांग को लेकर हजारों छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन भेजा। जिसे सरकारों ने नजरअंदाज कर दिया। जो भी निजी कॉलेज हैं, वे महंगे हैं और उनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव है, इसलिए छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। आश्रम पद्धति समेत सरकारी स्कूल शिक्षकों और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। युवा मंच की राजकुमारी गोंड व गुंजा गोंड ने कहा कि इस आदिवासी बहुल पिछड़े इलाके की छात्राओं में इंटरमीडिएट से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की प्रबल चाहत है। महिला डिग्री कॉलेज के अभाव में बड़ी संख्या में छात्राएं हाईस्कूल इंटरमीडिएट के बाद पढ़ाई करने को मजबूर हैं। कम्प्यूटर, नर्सिंग कोर्स, फार्मेसी एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में भी रुचि है। लेकिन इसके लिए कोई शिक्षण संस्थान नहीं हैं।
यह भी पढ़ेंः-Swati Maliwal ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में दर्ज कराया अपना बयान
बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे लोग
युवा मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा यहां सिर्फ विकास, खासकर आदिवासी हितों की बात करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया जाता है। बेरोजगारी के कारण युवाओं का पलायन तेजी से बढ़ा है और हालात ऐसे हैं कि गर्मी के इस मौसम में पीने के पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया है। रिहंद जलाशय के आसपास के गांवों में संकट अधिक गंभीर है। टैंकरों से सप्लाई तो सिर्फ खानापूर्ति की बात है। लोगों को आधे से एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। शुद्ध पेयजल के लिए लगाये गये अधिकांश आरओ व वाटर फिल्टर खराब पड़े हैं और कोई भी विभाग इनकी मरम्मत की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। जनसंपर्क के दौरान बब्लू कुमार, पूजा यादव, सीमा यादव, इंद्रदेव खरवार, तारा सिंह, रामचन्द्र पटेल, राजकुमार खरवार आदि लोग मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)