Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Lok Sabha Elections: BSP ने जारी की उम्मीदवारों एक और लिस्ट,...

UP Lok Sabha Elections: BSP ने जारी की उम्मीदवारों एक और लिस्ट, सपा-कांग्रेस की बढ़ी धड़कने

UP Lok Sabha Elections 2024, लखनऊः लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावी बिगुल बच चुका है। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सभी सियासी दल अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुट गए है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी है। वहीं बसपा द्वारा जारी की जा रही प्रत्याशियों की सूची से सपा और कांग्रेस की धड़कनें बढ़ा रही है।

कानपुर से कुलदीप भदौरिया को बनाया उम्मीदवार

बसपा ने कानपुर, मेरठ, बागपत, अकबरपुर लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बसपा अभी तक 14 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। बसपा की ओर से कुलदीप भदौरिया को कानपुर लोकसभा सीट से, राजेश द्विवेदी अकबरपुर, प्रवीण बैंसला को बागपत और देवव्रत त्यागी को मेरठ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। दरअसल कानपुर से बसपा उम्मीदवार कुलदीप भदौरिया की व्यापारिक संगठनों में गहरी पैठ है। जबकि अकबरपुर से उम्मीदवार राजेश द्विवेदी को ब्राह्मण चेहरे के रुप में चुनाव मैदान में बसपा ने उतारा है।

ये भी पढ़ें..UP Lok Sabha elections: बीजेपी के सामने ये दोहरी चुनौती

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में बसपा के 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में आ चुके हैं। अगले 24 घंटे में बसपा अध्यक्ष की अनुमति से उम्मीदवारों की एक और सूची आने की उम्मीद जतायी जा रही है।

मायावती बिगाड़ सकती हैं सपा-कांग्रेस का खेल

कांग्रेस एक तरफ जहां बसपा को इंडिया गठबंधन में शामिल करने की कोशिश कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती बार-बार अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर रही हैं। बसपा द्वारा जारी की जा रही प्रत्याशियों की सूची भी सपा और कांग्रेस की धड़कनें बढ़ा रही है।

फिलहाल जारी सूची से सबसे ज्यादा नुकसान सपा और कांग्रेस गठबंधन को होता दिख रहा है। इतना ही नहीं पश्चिमी सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारने से सपा-कांग्रेस गठबंधन को बड़ा झटका लगने की आशंका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें