Lok Sabha election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव और राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को 23 राज्यों के चुनाव प्रभारियों और सह-चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की सूची जारी की। जारी सूची में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की कमान बैजयंत पांडा को सौंपी गई है, जो पार्टी और संगठन की विभिन्न जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं।
बैजयंत जय पांडा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और दिल्ली और असम के भाजपा प्रभारी हैं। वह चार बार संसद सदस्य रह चुके हैं। वह दो बार राज्यसभा और दो बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं। बीजू जनता दल से अपनी राजनीति शुरू करने वाले श्री पांडा 2000 और 2006 में राज्यसभा के लिए चुने गए और 2009 और 2014 में केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं।
वह जम्मू-कश्मीर को लेकर अनुच्छेद 370 हटने के बाद तार्किक जानकारी देने के लिए भाजपा द्वारा गठित राष्ट्रीय कोर ग्रुप के सदस्य थे। बीजेपी संगठन और आलाकमान ने उन्हें नई जिम्मेदारी देकर पिछले चुनाव से बेहतर नतीजे आने की संभावना जताई है।
राजनीतिक परिचय
उल्लेखनीय है कि मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक करने वाले बैजयंत पांडा की पृष्ठभूमि इंजीनियरिंग और प्रबंधन में है। राजनीति में आने से पहले उन्होंने कॉरपोरेट सेक्टर में काम किया था। उनके प्रयासों से यंग पार्लियामेंट्री फोरम की स्थापना हुई और वे इसके संस्थापक अध्यक्ष थे। वह संसद के लिए भारत-अमेरिका फोरम से जुड़े थे और 15 वर्षों तक इसके अध्यक्ष रहे।
यह भी पढ़ेंः-Bihar Politics: इस सियासी उठापटक से बीजेपी को कितना लाभ ?
अपने कॉर्पोरेट कार्यकाल के दौरान श्री पांडा सीआईआई, फिक्की जैसे संगठनों से जुड़े रहे। एक सांसद के रूप में उन्होंने वित्त, गृह, ऊर्जा और शहरी विकास से संबंधित स्थायी समितियों के सदस्य की जिम्मेदारियां संभाली हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)