Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting : लोकसभा चुनाव 2024 के आज छठे चरण में 8 राज्यों में मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे। वहीं चिलचिलाती गर्मी के बीच देश की राजधानी दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे तक 25.76 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
Lok Sabha Chunav 2024 Voting-सोनिया-राहुल ने डाला वोट
हालांकि गर्मी की चलते राजधानी दिल्ली वोटिंग की रफ्तार तोड़ी कम है। इस बीच देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस नेता सोनिया, राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल समेत तमाम दिग्गजों ने अपने-अपने बूथ पर जाकर वोट डाला।
केजरीवाल अपनी प्त्नी सुनिता केजरीवाल और बच्चों के साथ वोट डाला। हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अपने पैतृक गांव सांघी, रोहतक में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। साथ ही सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। इन नेताओं की वोटिंग की तस्वीरें भी सामने आई है।
मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। आप भी वोट डालने ज़रूर जाएँ। pic.twitter.com/iCot3wOybH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 25, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Voting: महबूबा मुफ्ती का विरोध जारी
उधर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने का विरोध प्रदर्शन जारी है। उन्होंने कहा, ‘वे झूठ बोल रहे हैं। उन्हें चुनाव में धांधली करने की जिम्मेदारी दी गई है… यह सिर्फ लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए है ताकि कश्मीरी बाहर आकर वोट न करें क्योंकि वे जानते हैं कि अगर दक्षिण कश्मीर के लोग बाहर आएंगे और वोट देंगे तो महबूबा मुफ्ती जीत जाएंगी और संसद जाएंगे। वे मुझे संसद में बर्दाश्त नहीं कर सकते
पहली तस्वीर : सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी ने AAP को वोट दिया
दूसरी तस्वीर : केजरीवाल ने अपने परिवार के संग कांग्रेस को वोट दिया
इंडिया गठबंधन 💪💪❤ pic.twitter.com/i7lZe6iol1
— काव्या INDIA (@bindass_ladki) May 25, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Voting: इन सीटों पर हो रहा मतदान
बता दें कि छठे चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 7, हरियाणा-10, जम्मू-कश्मीर- 1, ओडिशा- 6, उत्तर प्रदेश- 14, बिहार-8, झारखंड- 4, पश्चिम बंगाल 8 और ऐसे अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में शनिवार को इस चरण में मतदान हो रहा है। इनके अलावा ओडिशा राज्य विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है।
छठ चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
छठे चरण में जो हाई प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं उनमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, महबूबा मुफ्ती, मेनका गांधी, राज बब्बर, धर्मेंद्र यादव, दिनेश लाल निरहुआ आदि शामिल हैं।
दिल्ली की बात करें तो यहां से मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, जयप्रकाश अग्रवाल, कन्हैया कुमार, महाबल मिश्रा, कमलजीत सेहरावत, उदित राज, योगेंद्र चंदोलिया, हर्ष मल्होत्रा, सहीराम, रामबीर सिंह बिधुड़ी, कुलदीप कुमार, प्रवीण सोमनाथ भारती, खंडेलवाल मुख्य उम्मीदवार हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)