लोहरदगा (Lohardaga) : 1857 के वीर शहीद पांडे गणपत राय की जयंती पर बुधवार को उनके पैतृक गांव भंडरा प्रखंड के भौंरो गांव में जयंती सह विकास मेला का आयोजन किया गया। राज्यसभा सदस्य समीर उराँव, सांसद सुदर्शन भगत, हटिया विधायक नवीन जयसवाल, बिंदेश्वर बेक, उपायुक्त बाघमारे प्रसाद कृष्णा, पुलिस अधीक्षक हरीश बीन जामा, डीडीसी दिलीप प्रताप शेखावत और पांडे गणपत राय की परपोती डॉ. वंदना राय ने संयुक्त रूप से ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इससे पहले पांडे गणपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। स्मारक समिति की अध्यक्ष डॉ. वंदना राय ने कहा कि सरकार गांव की सभी समस्याओं को दूर करेगी तभी शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अतिथियों ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल व परिसंपत्ति का वितरण किया। सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि आज हम सब जो कुछ भी हैं शहीदों के त्याग और बलिदान के कारण हैं। हमारी पहचान शहीदों से ही है। गणपत राय के गांव पहुंचकर शहीद पांडे काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। शहीद के गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: ‘जांच करने के लिए मंजूरी की जरूरत नहीं’, ईडी ने कैबिनेट सचिव को भेजा जवाब
इस मौके पर शहीद पांडे गणपत राय स्मारक समिति के उपाध्यक्ष संजय खत्री, प्रवीण प्रभाकर, ओम सिंह, बीडीओ रंजीत सिन्हा, सीओ दिनेश गुप्ता, थाना प्रभारी गौतम कुमार, डॉ. संजय कुमार, राजेश लाल, मुखिया सुमंती तिग्गा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। समारोह का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गणेश लाल ने किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)