Wednesday, October 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar News : फर्जी दस्तावेज लगाकर पास कराया लोन, कोर्ट के आदेश...

Haridwar News : फर्जी दस्तावेज लगाकर पास कराया लोन, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Haridwar News : रुड़की से फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। दरअसल, युवक ने फर्जी तरह से दूसरे व्यक्ति के दस्तावेज लगाकर लोन पास कराया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया। पीड़ित का आरोप है कि, उसने एक मोबाइल फाइनेंस कराया था, जिसके एवज में दस्तावेज जमा किए थे। उन्हीं दस्तावेज पर अन्य किसी और की फोटो लगाकर दूसरा लोन पास कर दिया गया। हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

फर्जी दस्तावेज लगाकर कराया लोन  

दरअसल, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहेडेकी सैदाबाद गांव निवासी राजू नामक व्यक्ति ने रुड़की में एक दुकान से गत वर्ष एक मोबाइल किश्त पर लिया था। किश्त बनाते वक्त उसने अपना आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, पैन कार्ड और डेबिट कार्ड दुकानदार को दिए थे। इसी के साथ दुकान पर मौजूद फाइनेंसकर्मी ने दस्तावेजों पर उसके हस्ताक्षर भी कराए थे। इसके बाद उसकी पहली किश्त 1912 रुपये कटी। इसके दो घंटे बाद उसके फोन पर 4349 रुपये अतिरिक्त कटने का मैसेज आया तो वह दुकान पर आया और दुकानदार से ज्यादा रकम कटने की जानकारी ली। दुकानदार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित ने आरोप लगाया कि, उसकी बिना अनुमति के दूसरा लोन किसी और फाइनेंस कंपनी से कराया गया है और उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद पीड़ित फाइनेंस कंपनी में गया, जहां से उसका दूसरा लोन किया गया था। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि, उसने एक फोन किसी दूसरे टेलीकॉम कम्युनिकेशन से फाइनेंस कराया है। जब ब्रांच मैनेजर ने उसे दस्तावेज दिखाए तो उसके दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई थी। पीड़ित के आधार कार्ड पर किसी और का फोटो लगाकर लोन कराया गया था।

ये भी पढ़ें: Hardik से तलाक के बाद वापस मुंबई पहुंची Natasha, हार्दिक के परिवार से की मुलाकात

पीड़ित ने मामले की शिकायत रुड़की गंगनहर कोतवाली और एसएसपी हरिद्वार से भी की। वहीं मामले में कोई कार्रवाई न होने पर उसने कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें