राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता शुरू, बच्चों ने दिखाए कराटे के दांव पेंच

रायपुर: स्व. राजेश गंजीर की स्मृति में चौथी राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता (Karate competition) रविवार को इंडोर स्टेडियम आमातालाब रोड में शुरू हुई। सीको काई कराटे इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ एवं धमतरी जिला कराटे संघ द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में दुर्ग, बिलासपुर भिलाई बेमेतरा रायपुर राजनांदगांव से कराटे के खिलाड़ी पहुंचे। कराटे (Karate competition) के इस आयोजन में सात से नौ साल तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी के हेलीकाॅप्टर से टकराया पक्षी, पुलिस लाइन में कराई…

प्रथम उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने कहा कि आज के बदलते हुए समय में सभी छात्र-छात्राओं को कराटे, जूडो, कुश्ती जैसे खेलों को सीखना चाहिए। इनसे न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। सीको काई कराटे इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ एवं धमतरी जिला कराटे संघ द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में शामिल सभी बच्चे उत्साह के साथ अपना प्रदर्शन करें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें। विशेष कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि खेलकूद से जुड़े होने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। नियमित रूप से खेलकूद को अपने जीवन में शामिल करें।

कार्यक्रम में सिको काई कराते शिहान विजय तिवारी, ब्रह्माइया नायडू, कमल पूजन, पोस्ट आफिस वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर, धमतरी कराते-डू एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिन्हा, उपाध्यक्ष सोहन चक्रधारी, कोषाध्यक्ष बिकास दत्ता, सचिव गोविंद सार्वा, सह सचिव हेमंत चक्रधारी, घनश्याम ध्रुव, अंजली फुटान, रिया फुटान, उन्नति सिंह सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक सिन्हा ने किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)