Liquor Smuggling: जिला पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मद्य निषेध इकाई, बिहार, पटना से मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन ट्रक सहित पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि प्राप्त सूचना के आलोक में चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
5 तस्कर गिरफ्तार
टीम ने चकिया और डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर सघन वाहन चेकिंग शुरू कर दी। जांच के दौरान चकिया और डुमरियाघाट थाना क्षेत्र से तीन ट्रकों पर लदी 5389.74 लीटर विदेशी शराब के साथ कुल पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान दर्शन कुमार, थाना-विशंभरपुर, जिला-गोपालगंज, रामसागर कुमार, थाना-तरैया, जिला-कुशीनगर, उत्तर प्रदेश, विजय यादव, थाना-फुलवरिया, जिला-गोपालगंज, शमसेर आलम, थाना-कसिया, हैं।
यह भी पढ़ें-UP Weather: पछुआ हवाओं से गिरा पारा, कई शहरों में ठंड के साथ बढ़ेगा कोहरा!
जिला-कुशीनगर उत्तर प्रदेश एवं गोपाल कुमार, थाना-सदर, जिला-सोनीपत हरियाणा। इनके पास से कुल चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिससे इनके लिंकेज की जांच की जा रही है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि नये साल पर शराब की यह खेप बिहार के अन्य जिलों में निर्यात की जानी थी। इस संबंध में चकिया और डुमरियाघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)