बिहार में बेखौफ शराब तस्कर, चेंकिग के दौरान दारोगा को कार से कुचला

0
2

Inspector murder in Begusarai: बेखौफ शराब तस्कर ने बेगुसराय में बीती रात एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी। वाहन की चपेट में आने से एक सिपाही भी घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी शराब तस्कर की गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस देखते ही बढ़ा दी कार की रफ्तार

घटना की जानकारी देते हुए एसपी योगेन्द्र कुमार ने बुधवार की सुबह बताया कि मंगलवार की देर रात नावकोठी थानाध्यक्ष खमास चौधरी को सूचना मिली कि एक ऑल्टो कार में कोई शराब लेकर जा रहा है। जिसके बाद रात्रि गश्ती वाहन भेजा गया। रात के 12:30 बजे छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास पुलिस की गाड़ी खड़ी कर पुअनि खमस चौधरी खुद तीन होम गार्ड जवानों के साथ आल्टो कार को रोकने के लिए खड़े थे। पुलिस की गाड़ी देख ऑल्टो कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और खमस चौधरी को कुचल दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान दरियापुर निवासी एक होम गार्ड जवान बालेश्वर यादव भी घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

परिवार में मचा कोहराम

घटना के तुरंत बाद बखरी एसडीपीओ चंदन कुमार, सीआई बखरी, नावकोठी थानाध्यक्ष समेत मौके पर पहुंचे। बखरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस कर्मियों में भी भारी गुस्सा है। मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र स्थित मरार गांव के भोला चौधरी के पुत्र खमास चौधरी 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर थे।

बता दें कि वह 2013 में शामिल हुए और लगभग चार वर्षों तक बेगुसराय में तैनात रहे। घटना की जानकारी मिलने पर पत्नी कल्पना समेत आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर शव को दाह संस्कार के लिए पैतृक गांव भेजने की तैयारी चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)