शराब माफिया गैंग वार मामले में आया मोड़, अर्जुन ठाकुर के पांच साथी गिरफ्तार

भोपालः शराब माफियाओं के सींडिकेट ऑफिस में गोलीकांड की जांच के दौरान नया मोड़ आ गया है। जिस शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर को गोली मारी गई थी, गांधीनगर थाना पुलिस ने उसके गुट के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर गैंगस्टर सतीश भाऊ के साले और चिंटू ठाकुर गुट के युवकों को पीटने का आरोप है। चिंटू ठाकुर और सतीश भाऊ गोलियां चलाने के आरोप में विजयनगर थाना में बंद है।

गांधीनगर थाना टीआई संतोष सिंह यादव के मुताबिक सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर गुट ने विजयनगर स्थित सिंडीकेट ऑफिस में शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर पर गोलियां चलाई थी। लेकिन इसके पूर्व उनके सहयोगी गौरव और बाबू को गांधीनगर स्थित वाइन शॉप पर अर्जुन ठाकुर के सहयोगियों ने जमकर पीटा था। मामले में तीन दिन बाद एफआईआर हुई और गुरुवार रात वाइन शॉप कर काम करने वाले अर्जुन ठाकुर गुट के सोनू, मोनू, रोहित सहित पांच को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि मोहित सहित कुछ फरार हैं।

यह भी पढ़ेंः-दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म, सिनेमाघरों में इस दिन दस्तक देगी अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’

मामले में अभी तक अर्जुन ठाकुर जानलेवा हमले का फरियादी था। उसकी शिकायत पर ही सतीश मराठा उर्फ सतीश भाऊ, चिंटू ठाकुर उर्फ हितेंद्र, रितेश करोसिया, हेमू ठाकुर, मोनू, लोकेश, पप्पू, सुजीत सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है। अर्जुन की गांधीनगर में शराब दुकान है। आरोपित उस दुकान पर ही कब्जा लेने आए थे।