Home उत्तर प्रदेश लखनऊ चिड़ियाघर में शेरनी की हालत गंभीर, पशु चिकित्सकों से परामर्श कर...

लखनऊ चिड़ियाघर में शेरनी की हालत गंभीर, पशु चिकित्सकों से परामर्श कर रहा जू प्रशासन

लखनऊ: लखनऊ चिड़ियाघर में सात वर्षीय शेरनी पिंकी की हालत बुधवार से गंभीर हो गई है। शेरनी पिंकी वसुंधरा और उसके साथी पृथ्वी से पैदा हुए चार शावकों में सबसे छोटी है, जिन्हें 2014 में चिड़ियाघर लाया गया था।

चिड़ियाघर के सहायक निदेशक डॉ उत्कर्ष शुक्ला ने कहा, “पिंकी जन्म से ही शारीरिक रूप से कमजोर रही है और अपनी उम्र की शेरनी से आधी के आकार की है। वह जन्म के समय भी आंशिक रूप से अंधी थी और धीरे-धीरे उसकी दृष्टि पूरी तरह से चली गई थी। अब उसकी हालत खराब हो गई है।”

ये भी पढ़ें..रेलवे यात्री ध्यान दें, आज से आंशिक निरस्त रहेगी आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन

उन्होंने कहा, “बुधवार को पिंकी की हालत गंभीर हो गई और उसने खाना बंद कर दिया। हमने पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन कॉलेज और आचार्य नरेंद्र देव कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के पशु चिकित्सकों से परामर्श किया है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version