धमतरी (Dhamtari): आधुनिक सुख-सुविधाओं से कोसों दूर विशेष पिछड़ी जनजाति कमार अपने पारंपरिक कार्य जैसे टोकरी बनाना, चटाई बनाना, सूप झाड़ना और दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप देश की विशेष पिछड़ी जनजातियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना शुरू की गई है, जिसका सकारात्मक असर अब लोगों के जीवन में दिखने लगा है।
प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत प्रत्येक कमार एवं विशेष पिछड़ी जनजाति बस्तियों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष पहल की गई है। जिसमें आवास, स्वच्छ पेयजल, बस्तियों तक पहुंचने के लिए पक्की सड़कें, बिजली, शौचालय, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। जिले के शहरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम दुगली एक ऐसा गांव है जहां कमार समुदाय मुख्य बस्ती से अलग होकर एक विशेष टोले में सैकड़ों वर्षों से निवास कर रहा है। कुछ वर्ष पहले तक इन परिवारों के पास न तो पक्का आवास था और न ही शुद्ध पेयजल की उपलब्धता थी। शिक्षा का स्तर भी कुछ खास नहीं था।
ये भी पढ़ें..Dhamtari: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व
कमार समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश धनुर्धारी ने कहा कि कमार समाज सदियों से सीमित सुविधाओं के साथ जीवन यापन कर रहा है, आधुनिक सुविधाएं हमसे कोसों दूर हैं। पक्का मकान, बिजली, पानी, अच्छी सड़कें, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एक सपने की तरह हैं। देश के प्रधानमंत्री की वजह से अब हमें ये सुविधाएं आसानी से मिल पा रही हैं। इन सुविधाओं का लाभ उठाकर हम भी देश के विकास में भागीदारी निभाना चाहते हैं। कमार समाज के जिला अध्यक्ष बुधलाल नेताम का कहना है कि सरकार हर कमार परिवार को कमारों के पारंपरिक घरों की तरह स्थायी आवास उपलब्ध कराएगी। आवास मिलने के बाद हमें रहने के लिए घर मिलेगा, जिसमें हम अपनी संस्कृति और रीति-रिवाजों को संरक्षित कर खुशी-खुशी रह सकेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)