Home मध्य प्रदेश MP: भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, बाढ़ में फंसे लोगों के...

MP: भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, बाढ़ में फंसे लोगों के लिए चलाया अभियान

 

इंदौरः इंदौर जिले में इन दिनों भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को भी यहां भारी बारिश हो रही है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में शनिवार को यहां बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाया गया और बाढ़ में फंसे लोगों की जान बचाई गई।

शनिवार को प्रशासन को सूचना मिली कि राऊ क्षेत्र के गांव कलारिया में गंभीर नदी की बाढ़ में ग्रामीण फंसे हुए हैं। एडीएम रोशन राय के निर्देश पर तत्काल एसडीएम राऊ राकेश परमार और एसडीआरएफ, होम गार्ड और सिविल डिफेंस के जवानों को मोटर बोट और राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर भेजा गया। कर्मचारियों ने सतर्क होकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया और 21 लोगों को सुरक्षित निकालकर उनकी जान बचाई। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी जान बचाई गई उनमें बालकिशन, अंगूरी, कुंजा, जीतू, रामसिंह, शोभाराम, श्रुति, अमर, सुखमाल, सुखवंती, शिव, विष्णु, दुर्गेश, जितेंद्र, राजा, शोभा, रानी, ​​संतोष, किरण और निराली आदि शामिल हैं।

बरसते पानी के बीच बिजली सेवा और फाल्ट मरम्मत के लिए जुटे रहे कर्मचारी

शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक 24 घंटों के दौरान शहर में अत्यधिक बारिश और मौसम खराब होने के कारण इंदौर सिटी सर्कल के 525 11 केवी फीडरों में से 46 में अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। इस दौरान 19 स्थानों पर लाइनों पर पेड़ और बड़ी शाखाएं गिरने से आपूर्ति बाधित होने की स्थिति पैदा हो गई। साथ ही 8 जगहों पर तार और केबल टूट गए। अधिकांश प्रभावित क्षेत्रों में एक घंटे से अधिकतम चार घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। इस दौरान 450 कर्मचारी व अधिकारी काम में लगे रहे।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हर घंटे अपडेट लिया और तत्काल कार्य/सुधार के निर्देश दिए। ज़ोन टीमों ने शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक शहर के 30 ज़ोन में फ़्यूज़ ऑफ़ कॉल (FOC) के माध्यम से 1700 से अधिक व्यक्तिगत शिकायतों का समाधान किया। सुभाष चौक जोन के अंतर्गत कबूतर खाना एवं नॉर्थ तोड़ा क्षेत्र में अत्यधिक जलजमाव के कारण सुरक्षा कारणों से 3 ट्रांसफार्मरों से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है, स्थिति सामान्य होते ही उपरोक्त क्षेत्रों की आपूर्ति भी सुचारू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-MP: सीएम शिवराज रविवार को करेंगे लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ, पढ़ें पूरी खबर

होम गार्ड, एसडीईआरएफ के जवानों ने 200 से ज्यादा लोगों की बचाई जान

इंदौर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिले में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में प्रशासन, राजस्व, होम गार्ड और एसडीईआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी हुई हैं। होम गार्ड और एसडीईआरएफ के कर्मचारियों ने सतर्कता से काम किया और पानी में फंसे 200 से ज्यादा लोगों की जान बचाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version