Featured दुनिया

पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख होंगे लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर, बाजवा की लेंगे जगह

Lieutenant General Asim Munir

इस्लामाबादः पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की तलाश खत्म हो गयी है। लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। उनके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है।

पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से विचार-विमर्श चल रहा था। तमाम कयासों के बीच पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने गुरुवार को लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को नया सेना प्रमुख नियुक्त करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को पाकिस्तान का नया ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें..संजय राउत ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप, शिवसेना का...

नए सेना लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर मौजूदा सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का स्थान लेंगे। वे 29 नवंबर को कार्यभार संभालेंगे। 61 वर्षीय जनरल बाजवा तीन साल के सेवा विस्तार के बाद 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्होंने एक और सेवा विस्तार लेने से इनकार कर दिया था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…