प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

दौड़ लगा रहे बच्चों पर तेंदुए ने किया हमला, 10 वर्षीय बच्चे की मौत, इलाके में दहशत

The administration allowed to open the Nahargarh Biological Park for the public after the lockdown

सिवनीः जिले के घोरलाटोला गांव में जंगल से लगी कच्ची सड़क पर दौड़ रहे बच्चों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में एक दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि अन्य बच्चे भाग निकले। हादसे के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के जंगल से लगी सड़क पर सोमवार सुबह दौड़ रहे बच्चों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले में एक 10 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य बच्चे जान बचाकर भाग निकले। बच्चों ने तेंदुए के हमले की सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद वन अमला भी मौके पर पहुंच गया है। वहीं एक अन्य ग्रामीण पर भी जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल का नाम दिनेश कांवरे बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-जन्मदिन पर मुलायम सिंह यादव बोले-परिवर्तन की राजनीति में कामयाब होगा प्रदेश का युवा

केवलारी रेंज के प्रभारी रेंजर एसके वनवाले ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे सकरी से लगे घोरलाटोला (पान्डीवाडा) गांव के 4-5 बच्चे जंगल में घूमने व दौड़ लगाने गए थे। इसी दरमियान जंगली जानवर ने 10 वर्षीय बालक रमन पुत्र नरेश परते जाति गोंड पर हमला कर दबोच लिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। साथ गए अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इस घटना से समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)