Home खेल लीजेंड्स लीग क्रिकेट का खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़,...

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़, फाइनल से पहले होगा रावण दहन?

जयपुरः दुनिया के महानतम क्रिकेटरों की चमक से सराबोर 15 दिनों तक चलने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का फाइनल मुकाबला बुधवार 5 अक्टूबर को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जाएगा। खिताब जीतने वाली टीम को दो करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। लीग के आयोजकों ने मंगलवार को पहली बार भारत में आयोजित जारी सीजन के लिए पुरस्कार पूल की घोषणा की और साथ ही क्रिकेट में मौजूद तीन तरह की बुराइयों- मैच फिक्सिंग, लैंगिंक असमानता और नस्लभेद को खत्म करने का संकल्प भी लिया।

ये भी पढ़ें..ओमान में चलेगा भारत का रुपे डेबिट कार्ड, दोनों देशों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर

फाइनल से पहले होगा रावण दहन

ग्रैंड फिनाले से पहले जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुरस्कार राशि के साथ-साथ यह भी घोषणा की गई कि क्रिकेट से मैच फिक्सिंग, लैंगिंक असमानता और नस्लभेद जैसी बुराइयों को खत्म करने के लिए फाइनल मुकाबले से पहले रावण के तीन पुतलों को जलाया जाएगा। इस अनोखे रावण दहन के वक्त खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे। ग्रैंड फिनाले की पूर्व संध्या पर आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में इंडिया कैपिटल्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर और भीलवाड़ा किंग के कप्तान इरफान पठान के साथ-साथ लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा भी शामिल हुए। दुनिया के महानतम क्रिकेटरों की चमक से सराबोर 15 दिनों तक चलने वाली इस लीग का समापन बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा, जहां चैम्पियन बनने के लिए गंभीर और पठान अपनी-अपनी रणनीति की बिसात बिछाएंगे।

शाम 7:30 पर खेला जाएगा मुकाबला

रहेजा ने कहा इन महान क्रिकेटरों को एक्शन में देखने और प्रत्येक मैच में प्रतिस्पर्धी भावना के साथ अपना सब कुछ झोंकते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स दोनों ही मजबूत टीमें हैं और इस लिहाज से कल एक ब्लॉकबस्टर फाइनल होने जा रहा है। लीग में कुल 4 करोड़ का इनाम पूल है, जिसमें उपविजेता को एक करोड़ और दूसरे उपविजेता गुजरात जायंट्स को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। फाइनल बुधवार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इसके लाइव एक्शन का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version