Home टॉप न्यूज़ Lata Mangeshkar: थम गया सुरों का कारवां…महान गायिका व ‘भारत रत्न’ लता...

Lata Mangeshkar: थम गया सुरों का कारवां…महान गायिका व ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर का निधन

मुंबईः अपनी सुरीली आवाज से देश-दुनिया पर दशकों तक राज करने वाली महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है। मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। ‘भारत रत्‍न’ से सम्‍मानित स्वर कोकिला ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। यह जानकारी शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर दी है। बता दें कि बीते दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया था और वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में थीं।

ये भी पढ़ें..IND vs WI : नए कप्तान के नेतृत्व में पहला मैच जीतने उतरेगी टीम इंडिया

लता (92) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ प्रतीत समदानी और चिकित्सकों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। जैसे ही उनका स्वास्थ्य बिगड़ने की खबरें आईं वैसे ही प्रशंसक ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचने लगे थे।इससे पहले लता से मिलने शनिवार को बहन और गायिका आशा भोसले स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए अस्पताल पहुंची थीं। अस्पताल परिसर के बाहर अवरोधक लगाए गए हैं और सुरक्षा कड़ी कर दी गई और वहां मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है।

गौरतलब है कि लता मंगेशकर ने अपने सात दशक के सिंगिग करियर में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। 1989 में उन्हें फिल्मों के सबसे बड़ा सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा संगीत में उनके योगदान को देखते हुए 2001 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा। इन सबके अलावा लता मंगेशकर को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और तीन नेशनल अवॉर्ड्स सहित कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version