लखनऊः अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अर्जेंटीना में उद्यमियों एवं व्यावसायिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। अर्जेंटीना चेंबर ऑफ कॉमर्स फॉर एशिया पेसिफिक के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में व्यापार की असीम संभावनाएं हैं।
प्रदेश में निवेश और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए #Argentina में आयोजित #UPGIS2023 रोड शो के दौरान अर्जेंटीना के सरकारी और निजी प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उद्यमियों से प्रदेश में निवेश पर सार्थक चर्चा कर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु आयोजित @InvestInUp में आमंत्रित करते हुए। pic.twitter.com/75mdJ9ywqo
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) December 15, 2022
उद्यमियों से मुलाकात करते हुए समिट में आने का निमंत्रण दिया और विभिन्न सेक्टरों में निवेश के मुद्दों पर चर्चा की। सौ देशों में कारोबार व 45 देशों में खाद्य उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों का संचालन कर रही लैटिन अमेरिकी कंपनी आर्कोर के प्रतिनिधियों से यूपी में निवेश को लेकर चर्चा की। डिप्टी सीएम ने बताया कि निवेश का ब्लूप्रिंट तैयार हो गया है। जल्द ही इसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें..वर्दी की चाहत में शातिर युवती ने लगाया ऐसा जुगाड़, देखकर…
आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ग्लोबानेट के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान यूपी के कई शहरों में आईटी पार्कों की स्थापना, सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर डेवलपमेंट को लेकर चर्चा हुई। वहीं, कृषि से जुड़ी कंपनी क्रेसुड से यूपी में इन्वेस्टमेंट और अन्य महत्वपूर्ण व्यापारिक मुद्दों को लेकर भी विचार साझा किए गए। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस चर्चा के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने यूपी में निवेश को लेकर अपनी सहमति दर्ज कराई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)