शिमला: लद्दाख में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए शिमला निवासी सेना के जवान विजय कुमार (Martyr Vijay Kumar) का सोमवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से पहले लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
सेना के जवान विजय कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव नेहरा पहुंचा। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और बलिदान देने वाले विजय को श्रद्धांजलि दी। शिमला ग्रामीण उपमंडल के नेहरा गांव के रहने वाले वीर सैनिक विजय कुमार (Martyr Vijay Kumar) को श्रद्धांजलि देने के लिए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी पहुंचे और पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें..राज्य आपदा कोष में अब तक 100 करोड़ रुपये सरकार ने जुटाएः सीएम सुक्खू
इस अवसर पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विजय कुमार (Martyr Vijay Kumar) की राष्ट्र के प्रति समृद्ध सेवा को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की। उन्होंने भारतीय सेना के आठ अन्य जवानों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया। इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ विजय (Martyr Vijay Kumar) का अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि शनिवार को लद्दाख के कियारी के पास एक सड़क हादसे में विजय कुमार समेत नौसेना के जवान शहीद हो गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)