Home खेल ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के मोस्ट वैल्यूएबल टीम की कप्तान...

ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के मोस्ट वैल्यूएबल टीम की कप्तान बनीं मेग लैनिंग

दुबईः ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मेग लैनिंग (LANNING) को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के मोस्ट वैल्यूएबल टीम का कप्तान बनाया गया है। लैनिंग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप 2022 का खिताब जीता। इसके अलावा इस विश्व कप में लैंनिंग (LANNING) ने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 394 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एलिसा हीली समेत चार आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है। इनके अलावा टीम में दक्षिण अफ्रीका की तीन, इंग्लैंड की दो और वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें..पेट्रोल-डीजल के बाद उपभोक्ताओं को लगेगा करंट, जल्द ही बिजली दरों में होगी बढ़ोत्तरी

विकेटकीपर-बल्लेबाज हीली ने नॉकआउट चरणों में दो शतक लगाए, जिसमें फाइनल में 170 रन शामिल हैं। टीम में किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। टीम का चयन आईसीसी के क्रिस टेटली द्वारा बनाई गए एक समिति द्वारा किया गया गया है। समिति में कमेंटेटर लिसा स्टालेकर, नासिर हुसैन, नताली जर्मनोस, पत्रकार आलोक गुप्ता व क्रिस्टी हैविल शामिल थे।

मोस्ट वैल्यूएबल टीम इस प्रकार है:-

लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका), एलिसा हीली (विकेटकीपर) (ऑस्ट्रेलिया), मेग लैनिंग (कप्तान) (ऑस्ट्रेलिया), राचेल हेन्स (ऑस्ट्रेलिया), नेट साइवर (इंग्लैंड), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मारिजने कप्प (दक्षिण अफ्रीका), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), शबनीम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका) और सलमा खातून (बांग्लादेश)।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version