Home उत्तर प्रदेश Kanpur News : मकान मालिक ने चौथी मंजिल से किया पथराव, दरोगा...

Kanpur News : मकान मालिक ने चौथी मंजिल से किया पथराव, दरोगा समेत 6 लोग घायल

kanpur-news

Kanpur News :  ग्वालटोली थाना क्षेत्र में मकान मालिक और किराएदार के बीच बढ़ा झगड़ा दशहरे ​के दिन पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। मकान मालिक गैस सिलेंडर और चाकू लेकर चौथी मंजिल पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देना लगा। इस दौरान वो सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर भड़क गया और पथराव करने लगा। बता दें, पथराव में एक दरोगा, एक सिपाही व चार स्थानीय लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। वहीं पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से किसी तरह से मकान मालिक को नीचे उतारा और आगे की कार्यवाई शुरु की।

किराएदारों से परेशान मकान मालिक ने दी आत्महत्या की धमकी 

ग्वालटोली क्षेत्र की चूड़ी वाली गली निवासी गौरव गुप्ता का चार मंजिला मकान है और उसमें कई किराएदार रहते हैं। मकान मालिक गौरव गुप्ता का आरोप है कि, किराएदारों से मकान खाली कराने को लेकर थाना पुलिस के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका हूं। पुलिस में कोई सुनवाई न होता देख मकान मालिक शनिवार को चौथी मंजिल पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देना लगा। कभी गैस सिलेंडर खोलता तो कभी चाकू अपने को मारने को करता। यह देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की धर्मपत्नी मालती देवी का निधन, पंचतत्व में हुई विलीन

Kanpur News : पथराव के दौरान दारोगा सहित कई लोग घायल  

मौके पर पहुंची पुलिस को देख वह भड़क गया और पथराव शुरू कर दिया। पथराव में एक दरोगा, एक सिपाही और चार स्थानीय लोग घायल हो गये। इस पर पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना देकर बुलाया और करीब तीन घंटे तक चले हाईबोल्टेज ड्रामे को मकान मालिक को हिरासत में लेकर खत्म किया गया। डीसीपी मध्य दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि, पथराव में गंभीर रूप से घायल दरोगा और सिपाही को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित मकान मालिक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version