Home फीचर्ड पटना से दिल्ली रवाना हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव, लैंड फॉर जॉब...

पटना से दिल्ली रवाना हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव, लैंड फॉर जॉब मामले में कल कोर्ट में होगी पेशी

Land for Job Scam

पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav ) रविवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव को सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है। इस दौरान आरजेडी प्रमुख ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। लालू प्रसाद यादव ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब नरेंद्र मोदी की हार तय है।

लालू समेत आठ आरोपियों की कोर्ट होगी पेशी

दरअसल, लालू और तेज प्रताप यादव समेत आठ आरोपियों को सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है. ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने मामले से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ समन जारी किया है। आरजेडी प्रमुख की बेटी मीसा भारती ने एग्जिट पोल पर बात करते हुए कहा, ‘हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में ‘भारत गठबंधन’ और देश की जनता सरकार बनाएगी और बीजेपी की हार होगी।’

लालू पर लगे ये गंभीर आरोप

बता दें कि लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने नियमों की अनदेखी की और नियमों को ताक पर रखकर ‘ग्रुप डी’ में लोगों को नौकरी देकर लोगों की जमीन अपने नाम करवा ली. कई लोगों ने अपने बयानों के माध्यम से इस बात की पुष्टि की है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव ने उनकी जमीन लेकर उन्हें ग्रुप डी में नौकरी दिलवाई थी। इस मामले में 30 आरोपी शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः- चीन ने फिर बढ़ाई टेंशन, अरुणाचल में दो जगहों दावा कर खड़ा किया नया विवाद

मामले में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जांच के लिए सीबीआई ने आवेदन किया है। जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इससे पहले 18 सितंबर को पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत अन्य आरोपियों को समन जारी किया गया था। जांच एजेंसी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में मंजूरी की कॉपी जमा कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version