प्रदेश Featured फोटो महाराष्ट्र

Lalbaugcha Raja: गाजे-बाजे के साथ विदा हुए ‘लालबाग के राजा’, उमड़े श्रद्धालु

lalbaughcha-raja-visarjan मुंबईः दस दिवसीय गणेशोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया। मुंबई में दस दिनों के उत्सव के बाद लालबाग के राजा (Lalbaugcha Raja) को भक्तों ने विदाई दी। इस दौरान भक्तों ने जमकर गुलाल उड़ाया और गणपति बप्पा के जयकारे लगाए। देखें तस्वीरें: lalbaugcha-raja लालबाग के राजा की विदाई के दौरान सड़कों पर लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े। गणेश चतुर्थी उत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को मुंबई के लाल बाग में भक्तों ने लालबागचा राजा का विसर्जन जुलूस निकाला। Devotees-take-out-a-Visarjan-procession-of-Lalbaugcha-Raja इस दौरान भक्तों ने जमकर गुलाल उड़ाया और नाचते-गाते विसर्जन जुलूस में शामिल हुए। Devotees-take-out-a-Visarjan-procession-of-Lalbaugcha-Raja-on-the-last-day-of-the-Ganesh-Chaturthi (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)