लखीमपुर हिंसा मामलाः आशीष मिश्रा के मित्र के ड्राइवर को एसआईटी ने किया गिरफ्तार

लखनऊः जनपद में हुई हिंसा मामले में जांच कर रही एसआईटी टीम ने मंगलवार को अंकित दास के चालक शेखर भारती को गिरफ्तार कर लिया है। यहां पर इस मामले में किसानों ने आशीष मिश्रा मोनू के साथ अज्ञात 15 लोगों को नामजद किया है। अंकित दास केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष का मित्र है।

एसआईटी ने यह दावा किया है कि लखीमपुर हिंसा मामले में शेखर भारती के रुप में यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले आशीष पाण्डेय, लवकुश और आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हुई थी। एसआइटी ने शेखर को गिरफ्तार करने के बाद सीजेएम कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी है। किसानों का आरोप है कि काफिले में भागती हुई काली फॉर्च्यूनर कार को चालक शेखर चला रहा था।

यह भी पढ़ें-मां दुर्गा की पूजा करने के बाद प्रतिमा का विसर्जन नहीं…

सीजेएम कोर्ट में अंकित ने दी आत्मसमर्पण अर्जी
पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे लखनऊ के कांट्रेक्टर अंकित दास का भी इस केस में नाम जुड़ गया है। इसके बाद उसने खीरी की सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण की अर्जी दाखिल की। वह किसी दिन भी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर सकता है। सरेंडर करने से पहले गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी लगातार अंकित की तलाश में छापेमारी कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)