लखीमपुरः जिले के जंगबहादुरगंज कस्बे में शुक्रवार को चाय बनाते समय लीकेज सिलेंडर में अचानक आग लग गई। इसके बाद जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया और पूरा मकान ढह गया। हादसे में मां-बेटे की मलबे में दबकर मौत हो गई। महिला के पति समेत पांच लोग घायल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। हादसे में दो मवेशियों की भी मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के गांव दबौरा निवासी मोहम्मद नबी (40) अपनी पत्नी हलीमा (30) और बेटे जीशान (14) के साथ जंगबहादुरगंज में बब्बू के मकान में किराए पर रहते हैं। शुक्रवार को सिलेंडर में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे पूरा मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। हादसे में पड़ोसी के मकान का लिंटर भी गिर गया। मकान में रह रहे परिवार मलबे में दब गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य करते हुए सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मोहम्मद नवी की पत्नी हलीमा और उनके बेटे जीशान को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें..BJP नेता हत्याकांड में एक और संदिग्ध ने किया सरेंडर, फोटो…
जबकि मो. नवी, मकान मालिक बब्बू, उसकी पत्नी पीर बानो, बेटी अलीना और मोहम्मद शमद घायल हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। क्षेत्राधिकारी अरविंद वर्मा ने बताया कि घायलों से पूछताछ में पता चला कि सुबह हलीमा ने रसोई में चाय बनाने के लिए जैसे ही माचिस जलाई, लीकेज सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)