MP News: मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना बड़ी खुशखबरी, इस दिन मिलेंगे खाते में 1500 रुपये

133
ladli-bhen-yojna-2024

Ladli behna yojana : सतना जिले के चित्रकूट में बीते गुरुवार को CM Dr. Mohan Yadav भाई-बहन के रिश्ते के रंग में रंगे दिखे। इसके साथ ही उन्होंने यहां आयोजित लाड़ली बहना हितग्राही आभार उपहार कार्यक्रम में उन्होंने बहनों के लिए स्नेह से गाना गुनगुनाया- फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है। इसके बाद उन्होंने बेटियों को झूला-झुलाकर आशीर्वाद दिया।

10 तारीख को लाड़लियों में पहुंचेंगे 1500 रुपये  

इस दौरान सीएम डॉ. यादव ने कहा कि, रक्षाबंधन पर्व से पहले 10 तारीख को इस बार लाड़लियों के खाते में 1500 सौ रुपए पहुंचेगे। इनमें 1250 रुपए के साथ 250 रुपए बहनों को मिठाई आदि खरीद कर त्यौहार मनाने के लिए होंगे। वहीं इस कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी को रक्षाबंधन और सावन के पवित्र महीने की बधाई दी। बता दें, कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों ने लाड़ले भैया सीएम यादव को 30 फीट लंबी राखी बांधी।

प्रदेश भर में चलते रहेंगे ऐसे कार्यक्रम

सीएम यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस पार्टी के नेताओं का कहना है कि योजना बंद हो जाएगी, मैं बता देना चाहता हूं कि ‘तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी, हमारी योजना बंद नहीं होगी।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यह योजना भाई-बहन के संबंधों का प्रतीक है और इसे बंद करने का कोई इरादा नहीं है।

गैस सिलेंडर के लिए भी डाली जाएगी राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार लाड़ली बहना योजना के अलावा उज्जवला कनेक्शन लेने वाली 20 लाख और लाड़ली बहना योजना की 20 लाख बहनों के खातों में 450 रुपए भी डालेगी। डॉ. यादव ने चूल्हे के कष्ट से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बहनों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के बाद अब उनकी कीमत भी छूट दे रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)