कुशीनगरः जल्द उड़ान की तैयारियों के बीच कुशीनगर एयरपोर्ट की अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल बिल्डिंग के कार्य में तेजी आ गई है। टर्मिनल बिल्डिंग के स्ट्रक्चर का कार्य पूरा हो गया है। फ्रंट लुक व इंटीरियर का कार्य जोर पकड़ गया है। 15 फरवरी तक कार्य पूरा होने की बात कही जा रही है। 26 करोड़ की लागत से 2600 वर्गमीटर में बनने वाले टर्मिनल बिल्डिंग की डिजाइन बौद्ध स्थापत्य शैली में तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें-हवाई जहाज से होगी रामेश्वरम धाम, मदुरई, केरल की यात्रा
1200 वर्ग मीटर के मुख्य परिसर में सर्विस रोड, लैंडस्केपिंग,फव्वारे लगाए जाएंगे। आध्यात्मिक स्वरूप प्रदान करने के लिए बड़े आकार की बुद्ध प्रतिमा लगेगी। 150 यात्री क्षमता की बन रही सिंगल फ्लोर न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण इस तरह से किया जा रहा है कि भविष्य में ब्लॉग जोड़कर इसका विस्तार भी किया जा सके। यानी विस्तार के लिए इसे तोड़ने की आवश्यकता न पड़े। न्यू टर्मिनल बिल्डिंग कांच और स्टील स्ट्रक्चर से बन रही है।
बिल्डिंग में चार चेक इन काउंटर, एक कन्वेयर बेल्ट, दो एक्सरे मशीन और तीन फ्रिसकिंग बूथ्स के अलावा प्रसाधन आदि की सुविधा विकसित की जायेगी। बिल्डिंग में सेंट्रलाइज्ड एयर कंडिशन सिस्टम लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। सतत निगरानी के लिए उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरें, फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिसप्ले,फायर फ्लाइट व फायर अलार्म के साथ पीए (पब्लिक अनाउंसर) सिस्टम समेत विभिन्न पैसेंजर सुविधाओं से भी पूरी तरह लैस टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण के बाद पूरी तरह मॉडर्न लुक में दिखेगी। एयरपोर्ट निदेशक ए.के. द्विवेदी ने बताया कि कार्यदाई संस्था वेस्टर्न आउटडोर 15 फरवरी तक कार्य पूरा कर लेने के निर्देश दिए गए हैं।