Kurla Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में सोमवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि बेस्ट बस की चपेट में आने से 49 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। वहीं मुंबई में हुए भीषण सड़क हादसे के सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।
Kurla Bus Accident: CM फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने कुर्ला में बेस्ट बस हादसे में 7 लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम उनके परिवारों के दुख को साझा करते हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस दुर्घटना में घायलों के इलाज का खर्च मुंबई नगर निगम और बेस्ट द्वारा वहन किया जाएगा।”
Kurla Bus Accident :डिप्टी सीएम अजित पावर ने भी जताया दुख
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, “यह बहुत दुखद घटना है। तेज रफ्तार बेस्ट बस ने कई लोगों को कुचल दिया और इस हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई। मैं मृतकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
ये भी पढ़ेंः- Mumbai Road Accident : बेकाबू बस ने भीड़ को रौंदा, हादसे में 3 की मौत और 25 घायल
उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी का स्वास्थ्य जल्द ठीक हो। घटना की गहनता से जांच की जाएगी, दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
Kurla Bus Accident: बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
इस पूरे मामले में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार रात 9.50 बजे की है। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया।