Home फीचर्ड सदन में फिर उठी अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग, भाजपा सांसद...

सदन में फिर उठी अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग, भाजपा सांसद ने उठाया मुद्दा

Kunwar- pushpendra- singh- chandel

नई दिल्लीः संसद भवन एक बार फिर बुंदेलखंड को अलग राज्या बनाने की मांग उठी। अब उत्तर प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सरकार से अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग की है। लोकसभा में सोमवार को शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद चंदेल ने बुंदेलखंड के दो राज्यों से जुड़े हिस्सों को अलग कर नया बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग करते हुए कहा कि बुंदेलखंड एक खास तरह का क्षेत्र है, जिसकी अपनी अलग संस्कृति है। बुंदेलखंड को सिर्फ जमीन का टुकड़ा न मानकर नया राज्य बनाया जाए। ये पहली बार जब बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग उठी हो। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से अलग कर नया बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग दशकों पुरानी है।

ये भी पढ़ें..उर्फी ने एमसी स्टेन को ‘बिग बॉस 16’ का विनर बनने दी बधाई, जानें रैपर की कितनी है संपत्ति

अलग राज्य की मांग को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाया जाए। ताकि उस क्षेत्र में जैविक खेती, रोजगार, पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक क्षेत्रों को बढ़ावा मिले। भाजपा सांसद ने बुंदेलखंड में चलाई जा रही विकास योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कार्यों की भी सराहना की और कहा कि बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, एक्सप्रेस-वे बन रहा है, नदी जोड़ो परियोजना पर काम हो रहा है।

सिंचाई व पेयजल की व्यवस्था की गई है। आकांक्षी क्षेत्र में शामिल होने से बुंदेलखंड को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल रहा है, जिसके लिए वह केंद्र व राज्य सरकारों के आभारी हैं। लेकिन इसके साथ ही तमाम समस्याओं और मांगों का जिक्र करते हुए उन्होंने एक नए राज्य बुंदेलखंड के निर्माण की भी मांग की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version