प्रदेश राजस्थान

आज से सैलानियों के लिए खुला कुंभलगढ़ अभयारण्य, वाहन सफारी की छूट

Foreign tourists

 

राजसमंद: राजस्थान के पाली व राजसमंद जिले के सीमा क्षेत्र में आबाद कुंभलगढ़ वन्य जीव अभयारण्य 01 अक्टूबर से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। इसके तहत यहां पहले दिन वाहन सफारी की शुरुआत की गई है। वन्यजीव उपवन संरक्षक फतेह सिंह राठौड़ ने बताया कि पर्यटकों के लिए वन क्षेत्रों में वाहन सफारी की शुरुआत होने जा रही है।

फतेह सिंह ने बताया, पूर्व में 1 अप्रैल 2020 से अभ्यारण क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क और अन्य दरें 10 प्रतिशत बढ़ाई गई थी, लेकिन राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अब दरें नहीं बढ़ाने का निर्णय किया गया है। साथ ही, अभयारण्य क्षेत्रों में प्रवेश शुल्क भारतीय पर्यटकों के लिए 55 और विदेशी पर्यटकों के लिए 330 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारम्भ, बोले- देश के लिए उदाहरण बना यूपी

उन्होंने बताया कि वनमंडल द्वारा पंजीकृत प्राइवेट वाहनों से जंगल सफारी के लिए वन्य जीव अभयारण्य कुंभलगढ़ वन क्षेत्र के लिए 2200 रुपये प्रति ट्रिप और वन्य जीव अभयारण्य टॉडगढ़ रावली वन क्षेत्र के लिए 1800 रुपए प्रति ट्रिप रखी गई है। ईको गाइड का मानदेय 300 रुपये प्रति ट्रिप निर्धारित मार्गों के लिए होगा।

यह भी पढ़ें-पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जाएंगे राहुल और प्रियंका, प्रशासन ने की रोकने की तैयारी

वाहन सफारी के दौरान वाहन चालकों और पर्यटकों को कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा। बिना मास्क लगाए व्यक्ति और दो गज की दूरी बनाए रखने के साथ ही सैनेटाइजर का उपयोग करने के बाद ही पर्यटकों और अधिकृत वाहनों को अभयारण्य क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।