Home हरियाणा कुमारी सैलजा ने सुनी लोगों की समस्याएं, इन मुद्दों पर BJP सरकार...

कुमारी सैलजा ने सुनी लोगों की समस्याएं, इन मुद्दों पर BJP सरकार को घेरा

kumari-selja-listened-problems-o-people-cornered-bjp

हिसार: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की नीतियां जन सरोकार को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं। इसलिए कांग्रेस ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान, पिछड़ा वर्ग समेत सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी नीतियां लागू की हैं। इसके विपरीत BJP सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है।

BJP की सरकार में बेरोजगारी और क्राइम का बढ़ रहा ग्राफ

भाजपा सरकार की निष्क्रियता के कारण महंगाई लगातार बढ़ रही है और बेरोजगारी व अपराध का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। कुमारी सैलजा शनिवार को हिसार में अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। अपराधियों को सरकार व प्रशासन का कोई डर नहीं है। सरकार रोजगार देने का दावा करती है लेकिन आज भी सरकारी विभागों में लाखों पद खाली पड़े हैं।

देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में जब डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 54 थी, तब एक भाषण में पीएम मोदी ने कहा था कि रुपए में भारी गिरावट के लिए देश सरकार से जवाब मांग रहा है, देश की जनता को देश को बचाने के लिए आगे आना होगा। कुमारी सैलजा ने कहा कि आज उसी नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल में डॉलर ऊपर जा रहा है और भारतीय रुपए की हालत खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों से रुपए में भारी गिरावट आ रही है। देश पहले ही कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है और आने वाले दिनों में कर्ज और बढ़ने के आसार हैं। सरकार रेल, सड़क, हवाई जहाज बेच रही है, फिर भी कर्ज का बोझ जारी है।

यह भी पढ़ेंः-CM Yogi बोले- सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष…इसकी तुलना किसी झाड़-झंखाड़ से नहीं होनी चाहिए

कई अन्य गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व मंत्री अतर सिंह, पूर्व मंत्री संपत सिंह, पूर्व विधायक रिसाल सिंह, डॉ. अजय चौधरी, जगननाथ, लाल बहादुर खोवाल, भूपेन्द्र गंगवा, रामनिवास राड़ा, धर्मवीर गोयत, दलजीत घणघस, अश्वनी शर्मा, हरिकिशन प्रभवाला, शैलेश वर्मा, सत्येन्द्र कुमार, लाधूराम पूनिया, दिव्या धुंधवाल, आनंद जाखड़, रमेश श्योराण, जगदीश बिश्नोई, एमएल गोयल, बिजेंद्र कपूर, वीरेंद्र सेलवाल, धर्मपाल भांभू, मनोज राठी, वीरभान मेहता, होशियार खान भट्टी, सुरेश बाल्मीकि, सतबीर सिवानी व नवनीत गोदारा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version