Home देश Kullu: पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा केलांग, साढ़े चार बीघा जमीन...

Kullu: पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा केलांग, साढ़े चार बीघा जमीन पर बनेगा कोर्ट कांप्लेक्सः विधायक

कुल्लू (Kullu): केलांग में साढ़े चार बीघा भूमि पर न्यायिक परिसर का निर्माण किया जाएगा। यह न्यायिक परिसर सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा और इसका निर्माण विधायक प्राथमिकता के तहत होगा। यह बात लाहौल के विधायक रवि ठाकुर ने सोमवार को कुल्लू में कही। उन्होंने कहा कि इस न्यायिक परिसर में बेहतर चैंबर होंगे और वकीलों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

इससे पहले उन्होंने यहां अटल सदन में बार एसोसिएशन केलांग के साथ बैठक भी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति में विकास हो रहा है। आदिवासी जिले को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक दृष्टि से यहां के मंदिरों एवं गोम्पाओं का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है तथा स्तूपों का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

4जी से जुड़ेगा लाहौल-स्पीति

विधायक ने कहा कि लाहौल-स्पीति जल्द ही 4जी से जुड़ने जा रहा है। इसके अलावा यहां नेचर पार्क का निर्माण किया जा रहा है और जगह-जगह पर्यटकों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री मार्कंडेय के ससुराल में पानी की कमी है। वहां पानी की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh: शीतकालीन सत्र से पहले सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी भाजपा

पानी की आपूर्ति होगी सुनिश्चित

विधायक ने कहा कि जमावरोधी योजना से लोगों को लगातार पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। पहले पाइपों में पानी जम जाता था लेकिन अब लोगों को सर्दी में भी पानी मिलेगा। अब यह योजना बंद नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ग्रांफू-काजा सड़क दो साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रांफु-काजा सड़क दो वर्षों के अंदर चकाचक होगी। उन्होंने कहा कि 1400 करोड़ से बीआरओ इसका निर्माण कार्य कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version