Home देश Kullu: कुल्लू में बारिश से तबाही, 5 ट्रक बहे, खाई में गिरी...

Kullu: कुल्लू में बारिश से तबाही, 5 ट्रक बहे, खाई में गिरी कार, 8 की मौत

kullu-flood

kullu flood: कुल्लू: घाटी में हो रही मूसलाधार बारिश (kullu flood) ने करोड़ों रुपए की संपति को नष्ट कर दिया है। यही नहीं, चार लोगों की जान भी चली गई है। कई स्थानों में सड़क मार्ग का नामोनिशान ही मिट गया है। सोमवार लगातार हो रही बारिश ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है। जिला प्रशासन ने आलू ग्राउंड में फंसे 29 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

वहीं बीती रात सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर की विशेष देखरेख में नगवाईं नदी में फंसे 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मनाली के समीप आलू ग्राउंड में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। बाढ़ (kullu flood) का जल स्तर इतना अधिक बढ़ गया कि व्यास नदी सड़क पर बहने लगी, जहां दोनों ओर बड़ी-बड़ी इमारतें हैं।

बाढ़ के कारण (kullu flood) कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है तो कई धाराशाई होकर नदी में बह गई। एक वोल्वो बस भी व्यास नदी की लहरों में समा गई। वहीं क्लाथ में भी बाढ़ ने कई होटल व रिहायशी मकानों को क्षति पहुंची है। कुल्लू के साथ लगते छुरुङू में ट्रक यूनियन की ट्रक पार्किंग से 5 ट्रक बह गए हैं।

ये भी पढ़ें..Shimla: भूस्खलन से ढह गया मकान, एक ही परिवार के तीन…

कार खाई में गिरी, चार की मौत

कुल्लू जिले के थाना निरमंड के पीपलहट्टी में अनियंत्रित होने के बाद एक गाड़ी गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि सोमवार को केदास रोड पर जा रहे एक वाहन के चालक ने पीपलहट्टी में नियंत्रण खो दिया और वाहन गहरी खाई (Kullu Accident) में जा गिरा। कार में पांच लोग सवार थे।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने पांच लोगों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन चार लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक वर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान जुगत राम (68) निवासी गांव नाबा निरमंड जिला कुल्लू, हरदयाल (64) निवासी गांव केदास डाकघर, निरमंड जिला, कुल्लू, सीमा नेगी (48), वर्षा (37) निवासी गांव व केदास डाकघर घाटू तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version