Home जम्मू कश्मीर Kulgam Encounter: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान...

Kulgam Encounter: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान शहीद

Kulgam Encounter

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों का सुराग लगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है। हालांकि अभी तक आतंकियों का पता नहीं चल सका है।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ”कुलगाम के हलाण के ऊंचे इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सेना को पास आता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें तीन जवान घायल हो गए, फिर उनकी मौत हो गई।” इससे पहले पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिला था। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ (kulgam encounter ) शुरू हो गई ।

पुंछ और राजौरी में 10 जवान हुए थे शहीद

इससे पहले, अप्रैल और मई में पुंछ और राजौरी जिलों में दो अलग-अलग हमले-मुठभेड़ों में पांच विशिष्ट कमांडो सहित 10 सैन्यकर्मी मारे गए थे। ये वो इलाका है जो पिछले दो दशकों से आतंकवाद से मुक्त माना जाता था। इस साल की शुरुआत में भी आतंकियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों को निशाना बनाया था। इस दौरान 7 मासूमों की जान चली गई थी जबकि एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए थे।

धारा 370 हटने की चौथी सालगिरह से पहले हुआ बड़ा आयोजन

वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। बता दें कि यह मुठभेड़ और सेना के जवानों की शहादत जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने की चौथी सालगिरह के एक दिन पहले हुई ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version