कुलदीप उर्फ फज्जा अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर, अस्पताल से भगाने वालों का भी…

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे से फरार हुए जितेंद्र मान उर्फ गोगी गिरोह के कुख्यात बदमाश कुलदीप मान उर्फ फज्जा को दो दिन हो चुका है। पुलिस उसे पकड़ना तो दूर उसे छुड़ाने वाले उसके साथी बदमाशों का भी पता नहीं लगा पाई है। दिल्ली पुलिस की 20 टीमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में उसके ठीकानों पर छापेमारी कर रही है, फिलहाल पुलिस के हाथ कोई कामयाबी नहीं लगी है। मुठभेड़ में घायल हुए अंकेश की हालत भी गंभीर है, उसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। मुठभेड़ के बाद जीटीबी अस्पताल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है, अर्धसैनिक बल के जवान लगाए हैं।

हरियाणा के बदमाशों ने फरार होने में की सहायता

कुलदीप को फरार करवाने वाले अधिकतर बदमाश हरियाणा से हैं, हाल के दिनों में ही उन्होंने कई बड़ी वारदात हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में अंजाम दी थी। शुक्रवार को हरियाणा की पुलिस टीम भी जांच के लिए जीटीबी पहुंची। हरियाणा पुलिस अंकेश से मिली जानकारी से हरियाणा में हुई वारदात की कड़ी से कड़ी मिलाने की कोशिश कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो फज्जा को फरार करवाने में सबसे बड़ा हाथ हरियाणा के कुख्यात बदमाश दीपक बाक्सर का है।

यह भी पढ़ेंः-नशे में धुत पिता भूला रिश्तों की मर्यादा, नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म

दीपक ने गुरुवार सुबह अलग अलग इलाकों से स्कार्पियों से बदमाशों को लिया, करीब नौ बदमाशों को लेकर वह बाहरी दिल्ली से आउटर रिंग रोड से होते हुए सिग्नेचर ब्रिज से वजीराबाद रोड होते हुए जीटीबी अस्पताल पहुंचा। यहां करीब दो घंटे तक कुलदीप के आने का इंतजार किया, कुलदीप जैसे ही अस्पताल की बिल्डिंग से इलाज करवाकर बाहर निकला। बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च झोंककर फायरिंग कर दी, दीपक और रवि जागसी उसे गेट नंबर सात से बाहर ले गए। जहां उन्होंने एक दंपती से मोटरसाइकिल लूटी और गगन सिनेमा होते हुए मंडोली जेल के सामने से भोपुरा बार्डर से उत्तर प्रदेश में फरार हो गए।