Kriti Sanon: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने हाल ही में अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है, अपने इस खास दिन को उन्होंने अपने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ ग्रीस में मनाया है। वहीं उनके सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे है।
वहीं इन तस्वीरों में सेलिब्रेशन के साथ-साथ यूजर्स ने Kriti Sanon की एक और हरकत नोटिस की जो काफी वायरल हो रही है। दरअसल, बताया जा रहा है कि, इन तस्वीरों में अभिनेत्री को धूम्रपान करते हुए देखा गया है। हालांकि, इसके बारे में कोई ठोस सबूत नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का वायरल वीडियो देखकर यूजर्स धूम्रपान करने का दावा कर रहे है।
सिगरेट पीते दिखाईं दी Kriti Sanon
रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक उपयोगकर्ता ने दावा किया कि, बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो में कृति सेनन सिगरेट पीती नजर आई। हालांकि, कई लोगों ने इस पोस्ट का सपोर्ट भी किया है, वहीं एक यूजर का कहना है कि, “मुझे बात समझ में नहीं आती। लोग धूम्रपान करते हैं तो क्या? वह छुट्टी पर है, वह जो चाहे कर सकती है जो गैरकानूनी नहीं है। तो वहीं एक यूजर ने लिखा- अगर वो पी रही है तो पीने दो। ये कोई बड़ी बात नहीं।
कौन हैं कृति के रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड
जब से एक्ट्रेस का नाम कबीर से जुड़ा है, तब से उनके फैंस के मन में एक ही सवाल है आखिर कौन है कबीर। तो चले आपको बताते हैं। एक्ट्रेस का ब्वॉयफ्रेंड एक बिजनेसमैन हैं कबीर उम्र में कृति से छोटे है। इतना ही नहीं कबीर और कृति इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो भी करते है।