Home फीचर्ड Pulkit and Kriti’s wedding: कृति खरबंदा ने जबरदस्त डांस के साथ ससुराल...

Pulkit and Kriti’s wedding: कृति खरबंदा ने जबरदस्त डांस के साथ ससुराल में ली एंट्री 

Pulkit and Kriti’s wedding: एक्ट्रेस कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट की शादी का समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया गया। दोनों की शाही शादी की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पुलकित-कृति मानेसर में शादी के बंधन में बंधे। फिलहाल इस जोड़ी को मनोरंजन जगत से जमकर तारीफें मिल रही हैं।

धूमधाम से ससुराल में हुआ गृह प्रवेश 

शादी समारोह के बाद कृति का ससुराल में बड़े धूमधाम से गृहप्रवेश कराया गया। इस जोड़े के शानदार डांस के कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलकित-कृति के गृह प्रवेश की एक खास झलक पैपराजी ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। इसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं।

जबरदस्त डांस के साथ ससुराल में ली एंट्री 

शादी के बाद एक्ट्रेस खूबसूरत साड़ी में मीडिया के सामने आईं। पति के साथ जबरदस्त डांस के बाद दोनों ने एक साथ घर में एंट्री ली। फिलहाल ये वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Bihar: धूमधाम से मनाया गया ठाकुर अनुकूलचंदजी का 136वां जन्म महोत्सव

बता दें, पिछले कई दिनों से कृति-पुलकित की शादी की चर्चा चल रही थी। आखिरकार एक्ट्रेस ने शनिवार को शादी समारोह की तस्वीरें शेयर कर सभी को यह खुशखबरी दी। शादी में कृति ने बेबी पिंक लहंगा पहना था, जबकि पुलकित ने मिंट ग्रीन शेरवानी पहनी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version