Kriti Pulkit Wedding: लंबे समय से डेटिंग कर रहे बॉलीवुड के पावर कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट 15 मार्च को शादी के बंधन में बंध गये। बता दें, लंबे समय से डेटिंग कर रहे कपल ने अपने रिश्ते को नया मोड़ दिया। शादी की रस्में हरियाणा के मानेसर के होटल आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में हुई। प्री-वेडिंग फंक्शन में काफी धूम देखने को मिली। वहीं अब दोनों की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
पिंक लहंगे में दिखी कृति खरबंदा
प्री-वेडिंग फंक्शन मे कृति पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं पुलकित ग्रीन शेरवानी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। बताया जा रहा था कि, पुलकित की शेरवानी में गायत्री मंत्र देखने को मिले है। उनकी शेरवानी का डिजाइन काफी अलग लग रहा था।
फैंस ने दी कपल को शादी की बधाई
शादी के बाद नये जोड़े को फैंस काफी ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘आखिर सालों की डेटिंग सफल हो गई है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कृति और पुलकित को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दोनों का साथ हमेशा बना रहे।
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के दौरान प्रदूषण कम करने के लिए परिवहन विभाग की नई पहल
बताया जा रहा है कि, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी में शानदार मेन्यू तैयार किया गया है। जिसमें दिल्ली के मशहूर चाट से लेकर देशभर के मशहूर व्यंजनों को शामिल किया गया था। इसके अलावा सभी मेहमानों के लिए राजस्थान, कोलकाता, मध्यप्रदेश, और महाराष्ट्र के मशहूर व्यंजन भी परोसे गये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)