Suicide In Kota: कोटा के कोचिंग सेंटर बन रहे काल, आठ माह में 25 सुसाइड

30

Kota-Coaching-students-Suicide

Suicide In Kota: राजस्थान में छात्रों की आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे हैं। मंगलवार को कोटा में NEET परीक्षा की तैयारी कर रही एक 16 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके साथ ही राज्य में इस साल आत्महत्या करने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। विज्ञान नगर थाने के एएसआई अमर कुमार के मुताबिक, मूल रूप से झारखंड के रांची की रहने वाली ऋचा सिन्हा (16) एक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रही थी। कोटा के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स स्थित एक हॉस्टल में रहते हुए।

पांच महीने पहले ही हॉस्टल में लिया था एडमिशन

पांच महीने पहले ही उसने हॉस्टल में एडमिशन लिया था। मंगलवार देर रात पुलिस को तलवंडी के एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि एक छात्रा ने फांसी लगा ली है। लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि छात्रा देर शाम से अपने कमरे से बाहर नहीं निकली थी। जब साथी छात्र उसे फोन करने का प्रयास कर रहे थे तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने हॉस्टल संचालक को इसकी जानकारी दी। कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, जहां लड़की फंदे पर लटकी हुई थी।

ये भी पढ़ें..Bharatpur Road Accident: पीएम मोदी और नड्डा ने भरतपुर सड़क हादसे पर जताया दुख, हर संभव मदद के दिए निर्देश

Suicide-In-Kota

पुलिस ने कहा कि परिवार को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। छात्रा मई में कोटा आई थी। वह एक छात्रावास के कमरे में एक साथी छात्र (Suicide In Kota) के साथ रहता था। वार्डन अर्चना ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे एक अन्य छात्रा के पिता का फोन आया और वह बात करने के लिए बालकनी में आ गईं। उसे घटना की जानकारी तब हुई जब एक अन्य छात्रा ने शोर मचाया। इसके बाद हॉस्टल वार्डन और छात्रों ने दरवाजा तोड़ा और लड़की को अस्पताल ले गए।

आठ महीने में आत्महत्या की 25वीं घटना

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शहर में कई दिशा-निर्देशों और सहायता केंद्रों की स्थापना के बावजूद आत्महत्याएं नहीं रुक रही हैं, जिससे प्रशासन की भी नींद उड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी का गढ़ कहे जाने वाले कोटा में पिछले आठ महीने में आत्महत्या की यह 25वीं घटना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)