Home बंगाल Kolkata News : कोलकाता में फिर झुकी इमारत, नगर निगम की कार्यप्रणाली...

Kolkata News : कोलकाता में फिर झुकी इमारत, नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

kolkata-news

Kolkata News : कोलकाता में बाघाजतिन के बाद अब टेंगरा इलाके में एक निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत झुक गई, जिससे आसपास के निवासियों में हड़कंप मच गया। घटना क्रिस्टोफर रोड की है, जहां कोलकाता नगर निगम के 58 नंबर वार्ड में यह निर्माणाधीन इमारत झुककर पास के मकान पर गिर गई।

निर्माण कार्य के दौरान गिरी इमारत     

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पांच मंजिला यह इमारत पिछले साल एक प्रमोटिंग कंपनी ने बनाना शुरू किया था और अब लगभग पूरी हो चुकी थी। हालांकि, निर्माण कार्य के दौरान ही यह इमारत झुक गई। गनीमत यह रही कि, इमारत में कोई निवासी नहीं था, केवल मजदूर ही काम कर रहे थे, जो सुरक्षित बताए गए हैं।

नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि, निर्माण कार्य के दौरान नगर निगम के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया। इमारत को पड़ोसी मकानों से पर्याप्त दूरी पर बनाया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा, इलाके की मिट्टी का परीक्षण किए बिना इमारत निर्माण की अनुमति देना नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।

ये भी पढ़ें: Kanpur News : STF ने पचास 50 हजार के इनामी पर कसा शिकंजा

Kolkata News :  मामले की जांच में जुटी टीम      

नगर निगम के अधिकारियों ने घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत इंजीनियरों को मौके पर भेजा। इंजीनियरों ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट बिल्डिंग विभाग को सौंपी। एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि, घटना के बाद से हमने स्थिति पर नजर बनाए रखी है। रिपोर्ट में कुछ चिंताजनक बात सामने नहीं आई है, लेकिन इंजीनियर लगातार नजर रख रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version