हावड़ा: पश्चिम बंगाल छात्र समाज के आह्वान पर Nabanna Abhiyaan को लेकर मंगलवार को कोलकाता और हावड़ा के कई इलाकों में तनाव रहा। ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलनकारी कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर, रानी रासमनी रोड, हावड़ा में हावड़ा ब्रिज, फोरशोर रोड, संतरागाछी समेत अन्य जगहों से रैली निकालकर राज्य सचिवालय नबन्ना की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन उन्हें कई जगहों पर पुलिस के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि प्रदर्शनकारियों का एक समूह राज्य सचिवालय से करीब 100 मीटर दूर स्थित ओवर ब्रिज के पास पहुंच गया था। लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर तीन मिनट के भीतर ही उन्हें तितर-बितर कर दिया।
लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया
संतरागाछी स्टेशन इस दिन आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प का इलाका बन गया। आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प जारी रही। पुलिस ने आंदोलनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। लेकिन घंटों तक आंदोलनकारियों को वापस अंदर नहीं खदेड़ा जा सका। खबर लिखे जाने तक आंदोलनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी थी। प्रदर्शनकारियों ने समय-समय पर पुलिस पर पत्थरबाजी भी की। पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर सख्ती दिखाई और उन पर लाठियां भांजी।
अभियान पूरा करने पर अड़े छात्र
वहीं, हावड़ा में प्रदर्शनकारियों की रैली को हावड़ा ब्रिज के सामने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। साथ ही पुलिस की ओर से कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे गए। इसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं हटे तो पुलिस ने उन पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया।
प्रदर्शनकारी भी हाथों में तिरंगा लेकर राज्य सचिवालय नबन्ना अभियान पूरा करने पर अड़े थे। पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। वहीं, प्रदर्शनकारियों की ओर से किए गए पथराव में कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। अभी तक हावड़ा ब्रिज पर स्थिति काफी तनावपूर्ण है।
यह भी पढ़ेंः-पुलिस कमिश्नर की बाइक पर रात भर घूमा आरोपी संजय रॉय? CBI ने किया चौंकाने वाला खुलासा
कॉलेज स्क्वायर से नबन्ना की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों की रैली को पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से पहले एमजी रोड पर रोक दिया। वहां पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक एमजी रोड पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो रही थी। उसी समय कोलकाता के रानी रासमनी रोड से करीब दस हजार प्रदर्शनकारियों की विशाल रैली नबन्ना की ओर बढ़ रही थी। पुलिस प्रदर्शनकारियों को नबन्ना तक पहुंचने से रोकने की कोशिश करती रही। कुल मिलाकर पश्चिम बंगाल स्टूडेंट सोसाइटी के नबन्ना अभियान को लेकर मंगलवार को हावड़ा और कोलकाता में माहौल काफी तनावपूर्ण रहा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)