करियर

जानें कब आ रहा है सीआईएससीई बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

asfr

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नतीजे जल्द जारी होने जा रहे है। इसको लेकर शुक्रवार को सीआईएससीई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी करके यह जानकारी दी है कि शनिवार को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

कब और कहां जारी होगा रिजल्ट ?

बोर्ड के सचिव गेरी अराथून ने शुक्रवार को बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नतीजे 24 जुलाई को अपराह्न तीन बजे सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस भास्कर के साथ, सड़क पर उतरना पड़ा तो उतरेंगे: वर्मा

बोर्ड ने कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए इस साल दोनों कक्षाओं की परीक्षा रद्द कर दी थी। परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जाएंगे। इस नीति के अनुसार, बोर्ड आईसीएसई परिणाम 2021 तैयार करने के लिए कक्षा 9 और कक्षा 10 के इंटरनल एग्जाम में हासिल किए मार्क्स और आईएससी कक्षा 11 और कक्षा 12 की इंटरनल एग्जाम्स के आधार पर रिजल्ट बनेगा। इस साल, लगभग 3 लाख छात्रों ने बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।