Home फीचर्ड आथिया के बर्थडे पर रोमांटिक हुए केएल राहुल, तस्वीरें शेयर कर लिखा...

आथिया के बर्थडे पर रोमांटिक हुए केएल राहुल, तस्वीरें शेयर कर लिखा प्यार भरा पैगाम

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री आथिया शेट्टी आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके बॉयफ्रेंड व इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल ने उन्हें खास और रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। केएल राहुल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर आथिया संग अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा की है और इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-जन्मदिन मुबारक हो आथिया। आप हर चीज को खास बना देती हैं।

केएल राहुल का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केएल राहुल और आथिया की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी। इसके बाद दोनों मीडिया से छुपते -छुपाते दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन प्यार छुपाने से कहा छुपता है। दोनों के रिलेशनशिप की खबरेग मीडिया में आने लगी।

ये भी पढ़ें..बीआरडी के स्वर्ण जयंती पर सीएम योगी बोले- समय पर निर्णय,…

वहीं 2021 में जब केएल राहुल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रवाना हुए, तो आथिया भी उनके साथ गईं थीं। हालांकि दोनों ने इस बात पर कोई बयान नहीं दिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की वायरल तस्वीरों ने बज बना दिया था। साल 2021 में आथिया के जन्मदिन के मौके पर केएल राहुल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल आथिया राहुल के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही हैं और वहीं जन्मदिन मना रही हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version