Home खेल KKR vs RCB IPL 2023: ईडन गार्डन्‍स में शार्दुल ठाकुर ने बल्‍ले...

KKR vs RCB IPL 2023: ईडन गार्डन्‍स में शार्दुल ठाकुर ने बल्‍ले से मचाई तबाही, RCB को 81 रन से मिली हार

kkr-shardul-thakur-varun-chakravarthy

कोलकाताः इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 9वें लीग मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स के मैदान पर भीड़ लगी थी आंद्रे रसेल का तूफान देखने के लिए लेकिन महफिल तो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने लूट ली। ठाकुर ने गेंदबाजी में धमाल मचाने पहले अपनी बैटिंग से ऐसी तबाही मचाई की आरसीबी के होश उड़ गए। ठाकुर ने ऐसी स्थिति में तूफानी पारी खेली जब टीम पर हर तरफ से आफत टूट रही थी।

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग का ऐसा नजारा पेश किया की आरसीबी के गेंदबाज पस्त हो गए। ठाकुर ने 29 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 68 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने केवल 20 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्‍के की मदद से अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जमाया। इसी के साथ ही ठाकुर मौजूदा आईपीएल 2023 सीजन में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। ठाकुर की इस तूफानी पारी की मदद से केकेआर ने 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 204 बनाए।

ये भी पढ़ें..विदेशी जेलों में बंद है 8 हजार से ज्यादा भारतीय कैदी, यूएई में सबसे अधिक

वहीं 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के बल्लेबाज पूरी तरह से केकेआर के स्पिनरों की जाल में फंसे गए और 81 रन से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के तीन रहस्यमयी स्पिनरों ने आरसीबी के बल्लेबाजों को चकमा दिया। उन्हें 17.4 ओवर में 123 रन पर आउट कर दिया। केकेआर के लिए वरुण चक्रवती 3.4 ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं 19 वर्षीय सुयश ने अपने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा सुनील नरेन ने 2 को विकेट मिले।

कोलकाता ने बैंगलोर को हराकर चार साल बाद इस मैदान पर वापसी करते हुए आईपीएल 2023 की अपनी पहली जीत दर्ज की। शार्दुल ठाकुर द्वारा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने स्ट्रोक भरा अर्धशतक लगाया और रिंकू सिंह ने महत्वपूर्ण 46 रनों की पारी खेली। एक समय केकेआर के सिर्फ 89 रन पर उसके 5 विकेट गिर गए थे। ऐसे में शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए और फिर जो तबाही मचाई कि आरसीबी के होश उड़ गए। शार्दुल ने रिंकू सिंह के साथ सिर्फ 47 गेंदों में 103 रनों की साझेदारी की।

दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स 2019 के बाद पहली बार अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलने उतरी थी। उसके लिए ये मैच बेहद खास था। ये सिर्फ खास नहीं था बल्कि उसके लिए अहम भी था क्योंकि पहले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अपने घरेलू फैंस के सामने उसके लिए जीत हासिल करने जरूरी था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version